Doordrishti News Logo

ट्रक को पहले मारी टक्कर,फिर चालक से मारपीट कर 65 हजार लूटे

जोधपुर,ट्रक को पहले मारी टक्कर,फिर चालक से मारपीट कर 65 हजार लूटे।बीकानेर के नोखा में रहने वाले एक ट्रक चालक से मारपीट कर बदमाशों ने 65 हजार रुपए लूट लिए। पीडि़त ट्रक चालक ने इस बारे में माता का थान पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है।पुलिस ने बताया कि बीकानेर के नोखा स्थित रोडा का रहने वाला महिराम पुत्र फूलाराम विश्रोई ने मामला दर्ज करवाया।

यह भी पढ़ें – रेल यात्रियों की शिकायतों का होगा त्वरित निस्तारण,वार रूम स्थापित

इसमें बताया कि वह 16 जून को अपनी एक ट्रक में माल भरकर बैंगलुरू की तरफ जा रहा था। वह माता का थान एरिया से निकला तब एक काले रंग की स्कार्पियो आई और उसके ट्रक को पहले टक्कर मारी। फिर उसे रुकवाया गया। स्कार्पियो में से तीन चार व्यक्ति बाहर निकले और मारपीट करने लगे। टूल बॉक्स में रखे 65 हजार रुपए लेने के बाद ट्रक को ले जाने लगे। मगर ट्रक का हैंड ब्रेक लगा होने से वहीं छोडक़र भाग गए। माता का थान पुलिस अब लुटेरों की पहचान के साथ तलाश में लगी है।

Related posts: