first-state-level-gatka-championship-concluded

प्रथम राज्य स्तरीय गटका चैम्पियनशिप सम्पन्न

हनुमानगढ़ विजेता,नागौर उपविजेता एवं जोधपुर की टीमें तृतीय रही

जोधपुर,प्रथम राज्य स्तरीय गटका चैम्पियनशिप सम्पन्न हो गई।राजस्थान राज्य गटका एसोसिएशन जयपुर एवं जोधपुर के सानिध्य में प्रथम राज्य स्तरीय सीनियर,जूनियर,सब जूनियर चैम्पियनशिप का आयोजन सरस्वती बाल वीणा भारती उच्च माध्यमिक विद्यालय,सूरसागर,में 28 से 30 जून को हुआ। आयोजन में राजस्थान के जयपुर,जोधपुर,हनुमानगढ़,नागौर, भीलवाड़ा,अलवर,बाड़मेर,जैसलमेर आदि जिलों के बालक-बालिका व महिला-पुरुषों की टीमों की भागीदारी रही।

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री ने दी 28.12 करोड़ रुपए की मंजूरी

इस आयोजन में हनुमानगढ़ की महिला-पुरुष टीम विजेता,नागौर की महिला-पुरुष उपविजेता एवं जोधपुर की महिला पुरुष तृतीय रही। राज्य सचिव सोनू यादव की अध्यक्षता एवं अखिल भारतीय गटका फेडरेशन आॅफ इंडिया के टेक्निकल कमेटी चेयरमैन सरदार मानेंवद्र सिंह के मुख्य आतिथ्य में प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। पुरस्कार वितरण सरदार भागसिंह सचिव हनुमानगढ़ के मुख्य आतिथ्य एवं समाजसेवी अमीचंद पूनिया की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। विजेता,उपविजेता एवं तृतीय स्थान प्रतियोगियों को स्वर्ण,रजत एवं कास्य पदक और ट्राॅफीया से नवाजा गया।
जोधपुर टीम का नेतृत्व मदन चौधरी ने किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews