Doordrishti News Logo
  • बदमाशों ने किया फायर
  • गोली बंद दुकान के शटर पर लगी

जोधपुर, शहर के सारण नगर पुल पर गत 16 सितंबर को शराब ठेके के सैल्समैन के साथ दो बदमाशों ने मारपीट की थी। तब बदमाश अपनी गाड़ी को मौके पर छोडक़र भाग निकले। सैल्समैन और उसके साथियों ने मिलकर बदमाशों की कार में तोड़फ़ोड़ कर दी। इस बारे में पहले मंडोर थाने में केस दर्ज हुआ। शनिवार को बदमाश कार में हुए नुकसान की भरपाई के लिए माता का थान इलाके में पहुंचे शराब ठेकेदार की किराए की बंद दुकान पर फायरिंग कर दी। गोली बंद दुकान के शटर पर लगी। दो बाइक पर छह बदमाश आए थे। पहले मारपीट की फिर फायरिंग की। हालांकि इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। हमलवारों की तलाश में पुलिस की टीमों को लगाया गया है।

देर रात तक पीड़ित की तरफ से केस दर्ज कराया जा रहा था। एसीपी मंडोर राजेंद्र प्रसाद दिवाकर ने बताया कि माता का थान निवासी प्रीतमसिंंह का एक शराब ठेका सारण नगर में चलता है। उसकी दुकान का सैल्समैन गौरव गत 16 सितंबर को रात में दुकान से लौट रहा था। तब सारण नगर पुल पर सोनू और भरत नाम के दो शख्स से बोलचाल हुई और मारपीट हुई थी। इस पर सैल्समैन ने अपने परिचितों को बुला लिया था। मगर सोनू और भरत कार को छोड़क़र भाग गए। इस पर सैल्समैन और उसके साथियों ने मिलकर कार को नुकसान पहुंचाते हुए शीशे फोड़ दिए थे। अब सोनू और भरत कार में हुए नुकसान की भरपाई की मांग कर रहे थे।

शराब ठेकेदार प्रीतमसिंह ने एक दुकान माता का थान में किराए पर ले रखी है। जो शनिवार को बंद थी। फिलहाल इस दुकान से क्या बेचा जाता था, इस बारे में स्पष्ट नहीं हुआ है। दुकान का मालिक सुरेंद्र पुत्र उगमसिंह माली है। जो दुकान के ऊपर ही रहता है। शनिवार की शाम को दो बाइक पर सवार होकर छह लोग आए और दुकान के बाहर खड़े प्रीतम सिंह के सैल्समैन सुनील और नरेंद्र बर्गी के साथ मारपीट की और रूपए छीन कर ले गए। जाते हुए बदमाश दुकान पर फायरिंग कर गए। फायर का निशान दुकान के शटर पर लगा। एसीपी राजेंद्र प्रसाद दिवाकर के अनुसार बदमाश की पहचान हो रखी है जिनकी अब तलाश की जा रही है। रिपोर्ट दिए जाने की कार्रवाई जारी है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Related posts: