आधी रात को गश्ती पुलिस पर फायर, कार छोड़ भागा बदमाश

  • गाड़ी में मिले मालिक के दस्तावेज
  • अब तलाश आरंभ

जोधपुर,शहर के कायलाना रोड पर एक रिसोर्ट के समीप आधी रात सवा दो बजे एक संदिग्ध कार रूकवाने पर गश्ती कर रही पुलिस पर बदमाश ने फायर कर भाग गया। पुलिस ने पीछा भी किया मगर वह हाथ नहीं लगा। पुलिस ने मौके से महाराष्ट्र नंबर की कार को जब्त कर लिया। कार में हालांकि कोई संदिग्ध वस्तु नही मिली है। गाड़ी मालिक के कागजात से पुलिस अब इसमें वेरिफाई करने का प्रयास कर रही है। सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी घटनास्थल पहुंचे और कार्रवाई की। आज सुबह तक बदमाश की तलाश में पुलिस की टीमों को लगा दिया गया। सूत्रों के मुताबिक कार लाने वाले का कोई रिश्तेदार अस्पताल में भर्ती है।

एसीपी प्रताप नगर प्रेम धणदे ने बताया कि रात सवा दो बजे के आस पास पुलिस सिगमा बाइक से दो जवान जालाराम एवं रूपसिंह गश्त पर थे। तब कायलाना रोड पर एक रिसोर्ट के निकट संदिग्ध कार को रूकने का इशारा किया गया। कार चालक ने गाड़ी को रोका था। पुलिस ने जब गाड़ी के दस्तावेज आदि मांगे तब कार का चालक मालिक से बात कहने को कहा। इस पर कार का चालक फोन लेकर बात करते हुए पैदल ही कुछ दूरी तक चला और बाद में आगे जाकर पुलिस पर फायर कर दिया।

एसीपी प्रेम धणदे ने बताया कि हालांकि कोई हताहत नहीं नहीं हुआ है। फायर मिस हो गया। बाद में सिगमा पर सवार जवान बदमाश की तलाश में गए मगर वो हाथ नहीं लगा। गाड़ी को चेक करने पर उसमें मालिक के दस्तावेज मिले हैं। गाड़ी एमएच पासिंग नंबर की है। गाड़ी को जब्त कर थाने लाया गया है। कार मालिक अथवा चालक पकड़े जाने पर ही आगे की स्थिति साफ हो पाएगी। घटना में राजीव गांधी नगर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews