fire-in-the-dumping-cabin-of-the-airport-accident-averted

एयरपोर्ट के डंपिंग केबिन में लगी आग,बड़ा हादसा टला

  • घटना से कुछ समय पूर्व ही मुख्यमंत्री एयरपोर्ट से निकले थे
  • सीआईएसएफ के अधिकारियों व जवानों ने किया आग को काबू

जोधपुर,एयरपोर्ट परिसर के पार्किंग के पास बने डंपिंग केबिन में रविवार को अचानक आग लग गई। गनीमत रही कि हवाई अड्डे पर कोई बड़ा हादसा होने से टल गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के निकलने के कुछ देर बाद हवाई अड्डे की पार्किंग के पास डंपिंग केबिन में आग लग गई, हल्के पटाखों की तरह के आवाज साथ लपटें उठने लगी सीआईएसएफ के अधिकारियों व जवानों ने आग को काबू किया।

नजदीकी पार्किंग में कई वाहन खड़े थे आग फैलने से पहले ही काबू कर ली। उपकरणों और पानी के पाइप से बौछारें फेंक कर आग बुझाई। हवाई अड्डे पर इस तरह आग लगने की है पहली घटना है। डंपिंग केबिन में विमानों से यात्रियों के यूज्ड खाली पैकेट, बोतलें आदि रखे जाते हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews