Doordrishti News Logo
  • आर्मी व एयरफोर्स से बुलानी पड़ी दमकलें
  • आज दोपहर में पाया जा सका आग पर काबू

जोधपुर, शहर के चांदशाह तकिया मार्केट में पार्किंग के सामने गुरूवार रात को जूतों के शोरूम में लगी भीषण आज दोपहर में काबू पाई जा सकी। करीबन दो दर्जन से ज्यादा दमकलों को 16 घंटे तक आग पर काबू पाने में लग गए। आग से पांच मंजिला इमारत पूरी तरह नष्ट हो गई है। आर्मी, एयरफोर्स से भी दमकलों को बुलाना पड़ गया। आग से करोड़ों का नुकसान हुआ है। दोपहर में पूरा मार्केट बंद रहा और आस पास की बिजली भी गुल रखी गई। हालांकि कोई जनहानि की सूचना इसमेें अभी तक नहीं मिली है। पुलिस के आलाधिकारी रात से लेकर तडक़े तक मौका स्थल पर जमे रहे। गनीमत थी कि रात को सात बजे बाद मार्केट बंद करवा दिया जाता है। अन्यथा इस मार्ग और आसपास से हजारों की संख्या में लोगों का विचरण रहता है। ज्ञात हो कि गुरूवार की

रात सवा नौ बजे के आस पास चांदशाह तकिया मार्केट के समीप पार्किंग के सामने एक जूतों के शोरूम में आग लगने की सूचना पर नागौरी गेट से तीन दमकलों को रवाना किया गया था। मगर आग की तीव्रता इतनी ज्यादा थी कि वह फेलती गई। बाद में एक के बाद एक कर करीबन दो दर्जन दमकलों को बुलाना पड़ा गया। सभी दमकलों ने कम से कम तीन चार फेरे निकाले थे। देर रात ही आर्मी, एयरफोर्स से भी दमकलों को बुलाना पड़ा। रात को जूता शो रूम का मालिक सुरेश कुमार लॉक डाउन के चलते सवा सात बजे निकल गया था। बाद में यह आग अचानक से लगी। इसमें शार्ट सर्किट की भी आशंका बनी है। फिलहाल यह जांच में है। आज दोपहर तक इस आग पर काबू पाया जा सका। आस पास के लोगों के घरों में अब तक बिजली गुल बताई जाती है। सडक़ पर अब पानी ही पानी नजर आता है। इससे वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा है।