Doordrishti News Logo
जोधपुर, शहर के पावटा स्थित रोडवेज डिपो में आज सुबह सिरोही डिपो आगार की एक रोडवेज बस में आग लग गई। संभवत: शॉर्ट सर्किट से आग लगी। हालांकि बस खाली होने से किसी प्रकार की अनहोनी नहीं हो पाई। नागौरी गेट से पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने आग पर काबू कर लिया।
नागौरी गेट स्थित फायर बिग्रेड प्रभारी दलपत कलाल ने बताया कि आज सुबह 11.15 के करीब  रोडवेज बस में आग लगी। राइकाबाग पुलिये के नीचे समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। नहीं तो बस पूरी जल के खाक हो जाती। चलती बस में शॉर्ट सर्किट से लगी आग पर फायर मेन शेलेन्द्र सिंह ने स्टाफ उत्तम सिंह, सुनील, शक्तिवन व वाहन चालक श्याम सिंह ने आग पर काबू पाया। आग से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है।

Related posts: