जैसलमेर से जोधपुर लौटी गुजराती परिवार की चलती कार में लगी आग
- ओलंपिक रोड पर हुआ हादसा
- राहगीरों की जानकारी पर चालक ने रोकी कार
जोधपुर,शहर के ओलंपिक रोड पर शुक्रवार की रात को गुजराती परिवार की एक एसयूवी चलती कार में आग लग गई। गाड़ी से उठते धुएं को देखते हुए राहगीर ने आवाज दी। तब चालक ने गाड़ी को सडक़ किनारे लगाया और रोका। जब तक फायर ब्रिगेेड आदि पहुंचते तब तक कार से लपटें निकलने लग गई। संभवत: इंजन से यह आग लगी होगी। एक बारगी मार्ग पर अफरातफरी का माहौल बन गया। मगर पुलिस ने रास्ता डायवर्ट कर लोगों को अन्य जगह से निकलने को कहा। परिवार के लोग जैसलमेर से घूम कर जोधपुर लौटे थे और घंटाघर से होते हुए ओलंपिक रोड पर पहुंचे तब यह हादसा हुआ।
ये भी पढ़ें- खुद की जन्मपत्री खुद देखें कार्यशाला व सेमिनार शनिवार को
सरदारपुरा थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि गुजरात के अहमदाबाद स्थित वैजलपुर सरकेस रोड पर दयानंद सोसायटी के रहने वाले वसीम अहमद पुत्र एम सैयद ने जानकारी दी। इसमें बताया कि वह अपने परिचित की एसयूवी 500 कार मांग कर परिवार के सदस्यों को घुमाने के लिए जैसलमेर गए थे। आज जोधपुर पहुंचे थे। यह लोग घंटाघर की तरफ गए बाद में रात आठ बजे के आस पास कार लेकर ओलंपिक रोड होते हुए रॉटरी चौराहा की तरफ जा रहे थे। तभी ओलंपिक रोड किसी बाइक सवार राहगीरों ने गाड़ी से धुआं उठता देख कार को रोकने को कहा। इस पर चालक वसीम ने सडक़ किनारे कार को रोका। कार में आठ नौ लोग सवार थे,जो तत्काल उतर गए। बाद में गाड़ी में आग लगने की जानकारी पर यातायात पुलिस भी पहुंच गई। गाड़ी में लदे सामान का तुरंत बाहर निकाला गया।
थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि दमकल भी मौके पर पहुंची मगर कार का अगला हिस्सा पूरी तरह जल कर नष्ट हो गया। कार के चालक वसीम ने बताया कि वह कार अपने परिचित पड़ौसी से मांग कर लाए थे। हादसे में जनहानि होने से बच गई।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews