राजस्थान हाईकोर्ट नया परिसर के कोर्ट रूम में लगी आग,फाइलें जली

जोधपुर,राजस्थान हाईकोर्ट नया परिसर के कोर्ट रूम में लगी आग,फाइलें जली। शहर के पाली रोड झालामंड के नजदीक राजस्थान हाईकोर्ट नया परिसर में बुधवार की अलसुबह कोर्ट रूम में आग लग गई। आग से फाइलों को नुकसान पहुंचने के साथ साइड का एक दरवाजा जलकर नष्ट हो गया। बासनी और शास्त्रीनगर से पहुंची तीन दमकल ने आग पर काबू पाया।

यह भी पढ़ें – नौ माह से फरार पांच हजार के इनामी को पकड़ा

बासनी फायर स्टेशन प्रभारी बंशीदास के अनुसार बुधवार की अलसुबह सवा छह बजे हाईकोर्ट नया परिसर में आग की सूचना मिली। गेट संख्या 3 के पास में कोर्ट रूम संख्या 2 में यह आग लगी थी। संभवत: शार्ट सर्किट से यह आग लगी होगी। सूचना मिलने के साथ ही फायरमैन दौलाराम विश्रोई,अशोक जावा,रामजीत,वाहन चालक विशाल,विजेंद्र,अंकित एवं अमित आदि वहां पहुंचे।

शास्त्रीनगर से एक और बासनी से दो दकमलें वहां पहुंची थी। आग से कई फाइल भी जल गई व इंफ्रास्ट्रक्चर को भी आग से नुकसान हुआ है। सुबह सवा नौ बजे तक आग पर पूर्ण काबू किया जा सका।