बोरानाडा हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में लगी आग,दमकलकर्मी को लगा करंट

जोधपुर,शहर के निकट बोरानाडा औद्योगिक क्षेत्र की एक हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री में सोमवार की रात को आग लग गई। हालांकि आग समय पर काबू कर ली गई। फैक्ट्री में वक्त घटना कोई नहीं था। आग बुझाने के समय एक दमकलकर्मी को करंट का झटका भी लगा। हालांकि वह सुरक्षित है।

ये भी पढ़ें-गहलोत सरकार ने शांत राजस्थान को बना डाला अराजक राजस्थान- शेखावत

बोरानाडा दमकल स्टेशन प्रभारी हेतराम के अनुसार रात को सूचना मिली कि बोरानाडा फायर स्टेशन के नजदीक ही एक हैण्डीक्राफ्ट फैक्ट्री पीयूब में आग लगी है। इस पर दो गाडियों को तत्काल रवाना किया गया। फायरमैन जसराज,आकाश, राजू,पंकज एवं पवन ने मिलकर आग को कुछ देर बाद में काबू कर लिया।

आग बुझाने के समय पवन को बिजली का झटका भी लगा था। हालांकि वह सुरक्षित रहा। बाद में लाइट को भी बंद करवा दिया गया। फैक्ट्री में उस वक्त मालिक या कर्मचारी भी मौजूद नहीं थे। आग संभवत: शॉर्ट सर्किट से लगी। काफी नुकसान भी हुआ है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews