11 सौ पुलिस कर्मी दिन रात ड्यूटी पर तैनात
जोधपुर, शहर में कोरोना संक्रमण की दूसरी बढ़ती लहर और कोरोना वायरस के न्यू म्यूटेंट से उपज रही परेशानियों के चलते देश, प्रदेश और जोधपुर वासियों की जान सकते में है। कोरोना यौद्धा अपनी जान को जोखिम में डालकर अपना फर्ज निभा रहे हैं। अब हमारी भी एक अच्छे भारतीय नागरिक होने की मिसाल हमें देनी होगी। अन्यथा स्थिति बड़ी भयावह हो सकती है। राज्य सरकार की तरफ से 19 अप्रेल से अनुशासन पखवाड़ा शुरू किया गया। जोधपुर कमिश्ररेट की जिला पूर्व की पुलिस ने एक सप्ताह में 4134 लोगों का चालान बनाते हुए 2 लाख 81 हजार 700 रूपयों का जुर्माना वसूला है।
डीसीपी पूर्व धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि 11 सौ पुलिस कर्मी दिन रात ड्यूटी पर तैनात है। इनमें 1065 पुलिस कर्मी, 245 होमगार्ड एवं 25 एसडीआरएफ के जवान लगे हुए हैं। पुलिस की तरफ से अभी तक अनुशासन पखवाड़ा के आठ दिनों में 26 अप्रैल तक सोशल डिस्टेंट के 2151, बिना मास्क के 106, सार्वजनिक स्थानों पर थूके जाने पर 68 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई। 1789 गाड़ियों के चालान के साथ ही 48 वाहनों को सीज किया गया।
डीसीपी यादव के अनुसार कोरोना अध्यादेश से संबंधित 9 प्रकरण दर्ज किए जाने के साथ 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाइयां नो मास्क नो मूवमेंट में की गई है। उन्होंने अपील की है कि आमजन कोरोना गाइड लाइन का पालन करें। मास्क के साथ ही सोशल डिस्टेंट का भी पूरा ध्यान रखें।
ये भी पढ़े :- जोधपुर रेल मंडल ने कोरोना से बचाव के विशेष कदम उठाए