जोधपुर , शहर के प्रतिष्ठित युवा भामाशाह हरीश अग्रवाल ने बाल बसेरा सेवा संस्थान को नौ लाख चालीस हजार रूपये की आर्थिक सहायता का चैक प्रदान किया गया है। यह सहायता राशि बाल बसेरा सेवा संस्थान के नवीन भवन निर्माण के लिए प्रदान की गई है। इससे पूर्व भी हरीश अग्रवाल ने संस्थान को पांच लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की थी।
संस्थान सभी के अमूल्य सहयोग के माध्यम से झालामंड क्षेत्र में बच्चों हेतु आवासीय सुविधा के लिए भवन का निर्माण करवा रहा है। इस अवसर शहर के प्रमुख भामाशाह हरीश तलवार, विष्णु गोयल,मुरली गंगवानी, सुयोग काबरा, रमेश छाजेड़ व प्रलयंकर जोशी उपस्थित थे। अग्रवाल परिवार के इस नेक एवं उदारवादी सेवा कार्य के लिए बाल बसेरा संस्थान की तरफ़ से धन्यवाद व आभार व्यक्त किया गया।
>>> जेडीए में आगंतुकों को सवेरे 11 से दोपहर 1 बजे तक मिलगा प्रवेश