जोधपुर, सुमेर महिला महाविद्यालय मैनेजमेंट की एक महत्वपूर्ण पहल के तहत वरिष्ठ कंपनी सचिव मुकेश बंसल से ऑनलाइन वेबिनार द्वारा कॉलेज के अध्यापक, अभिभावक व छात्राओं को बचत और निवेश में सुरक्षा के गुर सिखाये गए। इस अवसर पर मुकेश बंसल ने कहा कि महिलाओं को वित्त प्लानिंग का भगवान का दिया उपहार है, उन्हें वित्त प्लानिंग, बजट बनाना और रिस्क को भापने की शक्ति भगवान ने दी है। वे बस पोंजी स्कीम यानि लाटरी, चिट फण्ड, बीसी इत्यादि में न लगायें। पढ़ कर, समझ कर, पूरे डाक्यूमेंट्स के साथ निवेश करें पर फिर भी धोखा हो तो, जरुर ऑनलाइन शिकायत करें। ये शिकायत सेबी की वेबसाईट पर घर बैठ कर ही की जा सकती है। प्रिंसिपल डॉ निधि परिहार ने वेबिनर को उपयोगी बताते हुए कहा कि बंसल के निवेश व सुरक्षा के पाठ वास्तव में काम में लेने लायक हैं। भारी संख्या में विधार्थियों और उनके अभिभावकों, टीचर्स ने इस वेबिनार को घर बैठ कर ज्ञानवर्धन किया और इस उपयोगी वेबिनार की सराहना की।