बीए एलएलबी व बीबीए एलएलबी पंचवर्षीय पाठ्यक्रम की काउंसिलिंग का अंतिम राउण्ड 8 को

जोधपुर,बीए एलएलबी व बीबीए एलएलबी पंचवर्षीय पाठ्यक्रम की काउंसिलिंग का अंतिम राउण्ड 8 को।
जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के विधि संकाय द्वारा संचालित बीए एलएलबी एंव बीबीए एलएलबी पंचवर्षीय पाठ्यक्रम 2023-24 के प्रवेश के लिए काउंसिलिंग कार्यक्रम का अंतिम राउण्ड जारी कर दिया गया है। संकाय के अधिष्ठाता प्रो.सुनील आसोपा ने बताया कि बीए एलएलबी एंव बीबीए एलएलबी पंचवर्षीय पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए अंतिम राउण्ड की काउंसिलिंग कार्यक्रम विश्वविद्यालय की वेबसाईट jnvuiums.in पर अपलोड कर दिया गया है।

ये भी पढ़ें- मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अन्तर्गत होंगे विभिन्न आयोजन

इस पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसलिंग 8 अगस्त तक संकाय में प्रातः 10.30 बजे से प्रारम्भ होगी, जिसमें विद्यार्थी अपने साथ आवेदन पत्र मय सभी शैक्षणिक मूल दस्तावेजों के साथ उनकी दो प्रतियां प्रस्तुत करेंगे। यदि कोई विद्यार्थी स्वयं उपस्थित होने में असमर्थ हो तो ऐसा विद्यार्थी अपने स्थान पर किसी भी अन्य व्यक्ति को पत्र द्वारा अधिकृत करते हुए,स्वंय की व अधिकृत व्यक्ति की फोटो पहचान पत्र की फोटो प्रति को हस्ताक्षरित कर काउंसिलिंग में भेज सकता है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews