रास्ता रोककर मारपीट,21 हजार रुपए छीन ले गए

जोधपुर, शहर के बनाड़ स्थित जाजीवाल खिंचियान गांव में एक युवक को रास्ता रोककर मारपीट करने और 21 हजार रूपए छीनकर ले जाने का प्रकरण दर्ज हुआ है। पीडित ने नामजद लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दी है।

बनाड़ पुलिस ने बताया कि जाजीवाल खिंचियान निवासी पप्पाराम पुत्र पूराराम जाट ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह गांव से निकल रहा था। तब गणपत और मनीश ने उसका रास्ता रोक कर मारपीट की। उसके पास रखे 21 हजार रूपए छीनकर ले गए। पुलिस ने आरंभिक पड़ताल में इनके बीच कोई विवाद होना बताया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews