Doordrishti News Logo

कार सवार के आगे स्कूटी डालकर मारपीट

पर्स उठा ले गए बदमाश

जोधपुर,कार सवार के आगे स्कूटी डालकर मारपीट।आखलिया चौराहा- बोम्बे मोटर के  बीच में कार सवार से मारपीट कर पर्स लूट लिया गया। स्कूटी सवार दो बदमाशों ने कार के आगे स्कूटी को लगाया और फिर पर्स ले गए। इस बारे में प्रतापनगर सदर थाने में मामला दर्ज कराया गया है।

यह भी पढ़ें – एनयूजे हरिद्वार जिला कार्यकारिणी के चुनाव सम्पन्न

प्रतापनगर सदर पुलिस ने बताया कि चौपासनी स्कूल के सामने पूजा कॉलोनी निवासी यशपाल सिंह पुत्र आलमसिंह ने मामला दर्ज कराया है। इसमें बताया कि वह सोमवार को अपनी कार लेकर आखलिया चौराहा- बोंबे मोटर की तरफ जा रहा था। तब रास्ते में एक स्कूटी पर सवार युवकों ने अपनी गाड़ी को कार के आगे रोक दिया और गाड़ी से उतर कर मारपीट की। गाड़ी की चाबी और पर्स लूट कर ले गए। जाते समय चाबी फेंक गए और पर्स ले गए। पर्स में 32 सौ रुपए के साथ उसका आधार कार्ड,पेन कार्ड,एटीएम एवं ड्राइविंग लाइसेंस रखा हुआ था। प्रतापनगर सदर पुलिस अब बदमाशों की पहचान के साथ तलाश में जुटी है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews