fraud-of-38-lakhs-in-the-name-of-investment-in-nexa-evergreen

युवक का रास्ता रोककर मारपीट,35 सौ छीने

जोधपुर,कबीर नगर सूरसागर एरिया में एक युवक को अज्ञात लोगों ने रास्ता रोककर मारपीट की और उससे 35 सौ रुपए छीन लिए। पीडि़त ने इस बारे में सूरसागर थाने में मामला दर्ज करवाया।

इसे भी पढ़ें- पहले ग्राहकों की आईडी देखी, रेस्टारेंट चलाने के लिए दो लाख की मांग

पुलिस ने बताया कि सदर बाजार के लोहार चौक घासमंडी क्षेत्र में रहने वाले दिनेश पुत्र ओमप्रकाश लुहार की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि वह कबीर नगर सूरसागर आया था। तब दो तीन युवकों ने उसका रास्ता रोक कर मारपीट की और जेब से 35 सौ रुपए निकाल लिए। पुलिस अब बदमाशों की पहचान के साथ तलाश में लगी है।

यहां क्लिक कर एप इंस्टॉल कीजिए-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews