सतलाना गांव में साठ बीघा खेत में लगी भीषण आग

  • पानी के टैंकर और दमकल आग बुझाने में जुटे
  • खेत के आसपास बारूद के गोदाम

जोधपुर,निकटतर्वी लूणी तहसील के सतलाना गांव में आज सुबह एक खेत की जाळ में आग लग गई। जब तक दमकल और पानी के टैंकर पहुंचते तब तक आग ने विकराल रूप लेते हुए 60 बीघा तक फैल गई। दोपहर तक आग को काबू पाने के लिए ग्रामीण एवं आस पास के लोग जुटे हुए थे। बताया जाता है कि यहां आसपास बारूद के गोदाम भी हैं।

ये भी पढ़ें- वाहन चोर सक्रिय,नौ स्थानों से बाइक चोरी

fierce-fire-broke-out-in-sixty-bigha-farm-in-satlana-village

जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह सतलाना गांव में सोहन चांडक के खेत में जाळ में आग लग गई। ग्रामीणों को पता लगने पर उसे बुझाने का प्रयास आरंभ किया गया। मगर तब तक आग काफी हिस्से मेें फैल गई। बाद में बासनी से दमकल को रवाना किए जाने के साथ ही पानी के टैंकरों को मौके पर भेजा गया। इधर जानकारी के साथ ही लूणी पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। आस पास के लोगों का कहना है खेत के नजदीक ही बारूद का गोदाम बने हैं। गोदाम तक हालांकि आग नहीं पहुंची है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews