Doordrishti News Logo

शारीरिक दक्षता परीक्षा में महिला अभ्यर्थियों ने लगाई दौड़

रेलवे भर्ती परीक्षा

  • शारीरिक दक्षता परीक्षा में महिला अभ्यर्थियों ने लगाई दौड़
  • डीआरएम ने बढ़ाया उत्साह
  • 465 में से 270 रहीं सफल
  • 961 पुरुष अभ्यर्थियों ने भी पूरा किया टास्क

जोधपुर,उत्तर-पश्चिम रेलवे पर लेवल-1 की विभिन्न कोटियों की करीब पांच हजार रिक्तियों को भरने के लिए जोधपुर में आयोजित शरीरिक दक्षता परीक्षा शुक्रवार को लगभग पूरी हो गई। दौड़ कार्यक्रम में शुक्रवार को पांचवां दिन महिला अभ्यर्थियों के नाम रहा जिन्होंने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

रेलवे की लेवल-1 की विभिन्न कोटियों में भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा में सफल रहीं 636 महिला अभ्यर्थियों को दौड़ में भाग लेने के लिए ऑनलाइन बुलावा भेजा गया था जिनमें से 465 महिला अभ्यर्थी यहां न्यू रेलवे स्टेडियम पहुंची और दौड़ में उत्साहपूर्वक भाग लिया। तय प्रक्रिया के अनुसार पहले उन्होंने 20 किलो वजन उठाकर तथा बाद में एक हजार मीटर की दौड़ निर्धारित अवधि में पूरी की। इस दौरान स्टेडियम पर व्यवस्थाओं में जुटीं महिला रेल कर्मचारियों ने उनका दौड़ के दौरान उत्साहवर्धन किया। बाद में घोषित परिणाम में 270 महिला अभ्यर्थी सफल घोषित की गई।

 

ये भी पढ़ें- नाभा स्टेशन पर ट्रेन नहीं रुकेंगी

इसी तरह दौड़ के पांचवें दिन एक हजार 763 पुरुष अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लिया जिसमें से 961 ने निर्धारित अवधि में अपना टास्क पूरा किया और सफल रहे। उल्लेखनीय है कि पांचवें दिन दो हजार 106 पुरुष अभ्यर्थियों को भाग लेने आना था। अब तक की भर्ती में किन्हीं कारणों से अनुपस्थित रहे महिला और पुरुष अभ्यर्थियों को अंतिम अवसर देने के लिए रेलवे शनिवार को अंतिम दिन दौड़ का आयोजन करेगा।

डीआरएम ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा,अभ्यर्थियों से की बात

इस बीच डीआरएम गीतिका पांडेय ने शुक्रवार को स्टेडियम का दौरा किया और दौड़ संबंधी सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया और वहां अधिकारियों से दौड़ और भाग लेने वाले अभ्यर्थियों और भर्ती संबंधित प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी ली। उन्होंने इतने बड़े आयोजन को व्यवस्थित तरीके से पूरा करवाने के लिए कार्मिक शाखा, चिकित्सा विभाग,आरपीएफ, स्काउट्स एवं गाइड के कैडेट्स, सिग्नल और टेलीकॉम,इलेक्ट्रिक तथा डीआरएम ऑफिस में कार्यरत महिला कर्मचारियों के दौड़ से जुड़ी व्यवस्थाओं में सक्रिय सहयोग को अनुकरणीय बताया।

female-candidates-ran-in-physical-efficiency-test

वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी आर के शर्मा और आरआरसी, जयपुर के चैयरमेन दिनेश कौल के अनुसार शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लेने आए सभी सफल अभ्यर्थियों का अब तक का परिणाम घोषित कर दिया है तथा शनिवार को शेष अभ्यर्थी दौड़ में भाग लेने आते हैं तो उनका भी परिणाम उसी दिन जारी कर दिया जाएगा।

दौड़ स्थल पर मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए वासुदेवन, सहायक कार्मिक अधिकारी जीएम मौर्य,आरआरसी,जयपुर के सहायक कार्मिक अधिकारी अजय निगम, सहायक मंडल चिकित्सा अधिकारी डॉ मयंक वर्मा व सहायक मंडल वित्त प्रबंधक मनमोहन निगम सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और रेल कर्मचारी व्यवस्थाओं में जुटे हुए हैं और दिशा निर्देश दे रहे हैं।

डीआरएम ने जांची भर्ती की पारदर्शिता

स्टेडियम पर अभ्यर्थियों का उत्साहवर्धन करने पहुंची डीआरएम गीतिका पांडेय जो परीक्षा आयोजन की संयोजक भी है,ने परीक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं की गहन जानकारी ली और अभ्यर्थियों से बातचीत की तो सभी व्यवस्थाओं और पारदर्शिता के प्रति संतुष्ट नजर आए। इस दौरान डीआरएम ने 35 और 20 किलो वजन के उन बोरों का वजन करवा कर जांच की और उनमें निर्धारित वजन सही पाया। उन्होंने 20 किलो वजन का बोरा उठाकर भी देखा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

कृषक-वैज्ञानिक संवाद कार्यक्रम का आयोजन

November 20, 2025

मारपीट कर दो लाख रुपए छीनने का आरोप

November 20, 2025

सर्विस बुक की अनुपलब्धता पेंशन में बाधक नहीं

November 20, 2025

यूको बैंक एटीएम से शातिरों ने उपकरण लगाकर ग्राहकों के फंसे 9 हजार निकाले

November 20, 2025

पानी की मोटर चुराने के बाद अन्य घटना करने वाले थे: तीन महिला सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

अवैध बजरी खनन एवं परिवहन में वांटेड गिरफ्तार,टॉप टेन में चयनित

November 19, 2025

कांस्टेबल पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की नीयत का मामला: मुंबई की युवती सहित चार गिरफ्तार

November 19, 2025

उत्तर पश्चिम रेलवे को चालू वित्त वर्ष में 4,780 करोड़ रुपए का रिकॉर्ड राजस्व

November 19, 2025

आयुर्वेद की शक्ति शास्त्राध्ययन और अनुसंधान में निहित-प्रो.गौड़

November 19, 2025