हत्यारा पिता फरार,सरगर्मी से तलाश

जोधपुर, पति पत्नी के बीच हुए झगड़े के बाद पति ने अपने ही दुधमुंहे छह माह के बच्चे को पत्थर पर पटक पटक कर हत्या कर डाली। वारदात महामंदिर के बीजेएस नट बस्ती की है,घटना शनिवार रात को घटित हुई। बच्चे ने रविवार की तड़क़े दम तोड़ दिया। घटना के बाद बच्चे का हत्यारा पिता वारदात स्थल से फरार हो गया। इसकी पुलिस अब सरगर्मी से तलाश कर रही है। उसकी पत्नी ने पर्चा बयान पर हत्या की रिपोर्ट दी है। घटना को लेकर महामंदिर पुलिस की तरफ से अनुसंधान किया जा रहा है।

Father becomes haughty, a child is beaten to death by slapping on a stone

थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि बीजेएस नट बस्ती की रहने वाली रहिशा पत्नी महेंद्र नट ने रिपोर्ट दी। वह पिछले दो तीन माह से नजदीक ही अपने पीहर में थी। वह शनिवार को ही पीहर से सुसराल आई थी। तब उसका अपने पति महेंद्र नट से झगड़ा हुआ और वह मारपीट करने लगा। तब उसने उसके छह माह के पुत्र रितिक को उठाकर पत्थर पर तीन चार बार पटका।

ये भी पढ़े :- जरूरतमंदों को भोजन के पैकेट वितरित कर रहे युवा

इससे उसका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया। तब उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर वह रविवार की तड़क़े चल बसा। थानाधिकारी ने बताया कि रहिशा की तरफ से पर्चा बयान पर पति के खिलाफ हत्या का केस दर्ज करवाया गया है। आरोपी घटना के बाद से ही फरार है। इसकी अब तलाश करवाई जा रही है। थानाधिकारी ने बताया कि पति पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। वह पीहर से लौटी ही थी। वह दो तीन माह से पीहर में थी और ससुराल आई थी। पीहर भी पास में ही है।