मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय ने किया शुभारम्भ
जोधपुर, सिटी रेलवे स्टेशन पर फास्ट फूड यूनिट का शुभारम्भ मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय द्वारा किया गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा के अनुसार यात्रियों की सुविधा के लिये जोधपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर नये फास्ट फूड यूनिट का संचालन प्रारम्भ किया गया है। इस यूनिट का शुभारम्भ जोधपुर मंडल रेल प्रबन्धक गीतिका पाण्डेय द्वारा फीता काट कर किया गया।
इस अवसर पर पाण्डेय ने जोधपुर रेलवे स्टेशन पर फास्ट फूड यूनिट की आवश्यकता बताते हुए विश्वास व्यक्त किया कि इससे यात्रियों को उच्च गुणवता के स्वच्छ खाद्य पदार्थ उचित मूल्य पर उपलब्ध होंगे। उन्होंने यूनिट संचालकों को कोरोना प्रोटोकॉल की अनुपालना करने तथा यात्रियों को शुद्ध,स्वच्छ व ताजा खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के आदेश दिये।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक धीरुमल ने बताया कि जोधपुर रेलवे स्टेशन पर वर्तमान समय में फास्ट फूड यूनिट की आवश्यकता काफी समय से महसूस की जा रही थी। इसी को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु पूर्णतया शाकाहारी फास्ट फूड यूनिट का संचालन मैसर्स गोयल एंड गोयल द्वारा किया जायेगा। इस यूनिट पर यात्रियों को चाय, स्नैक्स, फास्ट फूड व काम्बो मील उपलब्ध होगा। इसके अतिरिक्त रेलयात्रियों को पैक्ड थाली, शेक,आईसक्रीम व अन्य खाद्य पदार्थ रुचि अनुसार निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध होंगे।
ये भी पढें – दो घरों में सेंध लगाकर चोर नगदी जेवरात ले गए
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews