खेत में काम करते करंट से कृषक की मौत

जोधपुर,निकटवर्ती ओसियां तहसील के डाबलिया गांव के खेत में काम करते करंट लगने से एक कृषक की मौत हो गई। घटना में ओसियां पुलिस ने मर्ग दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें- चुनावों के मद्देनज़र मतदाता जागरुकता पर जोर

ओसिया थाने में दी रिपोर्ट में डाबलिया निवासी सुनिल पुत्र रामाकिशन विश्नोई ने पुलिस को बताया कि उसका चचेरा भाई सुरेश कुमार पुत्र मनोहरलाल खेत में काम कर रहा था। तब वहां पड़ी विद्युत लाइन से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में मर्ग दर्ज किया है। शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews