जोधपुर, जोधपुर कमिश्नरेट के जिला पूर्व के पुलिस उपायुक्त धर्मेंद्रसिंह यादव को बुधवार को पुलिस लाइन स्थित उनके कार्यालय से स्थानांतरित होने पर विदाई दी गई। इस दौरान पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें घोड़े पर बिठाकर विदा किया। उनका सिरोही जिले के पुलिस अधीक्षक के पद पर स्थानातंरण किया गया है। उनके स्थान पर आइपीएस भुवन भूषण यादव को पुलिस उपायुक्त (पूर्व) जोधपुर की जिम्मेदारी दी गई है।

पुलिस उपायुक्त विदाई

दो दिन पहले राज्य के कार्मिक विभाग ने एक आदेश जारी कर कुछ आईपीएस अधिकारियों के स्थानांतरण किए थे। इसमें पुलिस उपायुक्त (पूर्व) धर्मेंद्रसिंह यादव भी शामिल है। उनको सिरोही एसपी की जिम्मेदारी दी गई है। उनको आज पुलिस लाइन स्थित कार्यालय से पुलिस के अधिकारियों व जवानों ने विदाई दी।

पुलिस उपायुक्त विदाई

उनको फूलमाला पहनाकर, साफा बांधकर घोड़े पर बिठाकर विदाई दी गई। अब वे सिरोही एसपी का पदभार संभालेंगे। उनके स्थान पर राजसमन्द एसपी भुवन भूषण यादव आ रहे हैं। आइपीएस भुवन भूषण दस मई 2017 से 20 जुलाई 2018 तक पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय व यातायात) जोधपुर रह चुके हैं। वे 23 जुलाई 2018 से राजसमन्द एसपी हैं।

पुलिस उपायुक्त विदाई

ये भी पढ़े – सांसद चौधरी के आग्रह पर राज्यसभा अल्फोंस ने सोजत व बिलाड़ा में दिए 28.50 लाख के चिकित्सकीय उपकरण