जोधपुर, शहर के निकट झंवर के लुणावास चारणान गांव में रात को दो घर मेें चोरी हुई। परिवार के लोग घर के आंगन में सो रहे थे। तब अज्ञात चोर अंदर कमरे के बक्से से नगदी और जेवरात ले गया। झंवर थानाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि इस बारे में लुणावास चारणान निवासी तगाराम पुत्र पुरखाराम गर्ग ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका परिवार रात को घर के आंगन में सो रहा था। तब अज्ञात चोर घर में घुसा और वहां से कमरे में रखे बक्से का ताला तोडक़र दो तीन तोला सोना, दस तोला चांदी के साथ 9 हजार रूपए चुरा ले गया। पड़ौस में ही सागरराम का मकान है। जहां पर भी चोरों ने घुसकर सेंध लगाई।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
