वायुसेना क्षेत्र में नामी कंपनी की फर्जी लाइटें लगाई कॉपी राइट में केस दर्ज
जोधपुर(डीडीन्यूज),वायुसेना क्षेत्र में नामी कंपनी की फर्जी लाइटें लगाई कॉपी राइट में केस दर्ज। शहर के वायुसेना स्टेशन क्षेत्र में एक नामी कंपनी के नाम से फर्जी लाइटें लगाने का केस दर्ज हुआ है। कंपनी मुख्यालय से आए एक व्यक्ति ने कॉपी राइट का केस एयरपोर्ट थाने में दर्ज कराया है। पुलिस अब इसमें जांच पड़ताल कर रही है।
दुकानदार से नारियल पानी मांगा शातिर आया गल्ले से 20 हजार उठाकर भागा
एयरपोर्ट थाना पुलिस के अनुसार नामी लाइट के प्रोडेक्ट तैयार करने वाली कंपनी के नई दिल्ली से पहुंचे प्रतिनिधि गोविंद सिंह की तरफ से पूर्वी दिल्ली की मैसर्स मान्या एंटरप्राइजेज के खिलाफ यह रिपोर्ट दी है। रिपोर्ट में आरोप है कि वायसुना स्टेशन क्षेत्र में मान्या एंटरप्राइजेज की तरफ से जो लाइटें बल्ब इत्यादि लगाए गए है वे सब नकली उत्पाद है। एयरपोर्ट थाना पुलिस अब जांच कर रही है।