Doordrishti News Logo

जोधपुर, नामचीन कंपनी का नकली सर्फ बनाकर बेचने वाले के खिलाफ कंपनी के प्रतिनिधि ने धोखाधड़ी और कापीराइट के उल्लंघन का मुकदमा महामंदिर थाने में दर्ज कराया।
महामंदिर थाने में दी रिपोर्ट में हिन्दुस्तान यूनिलिविर लिमिटेड के विक्रय प्रतिनिधि शंकर कुमार पुत्र इन्द्रदेव ने पुलिस को बताया कि उसको सूचना मिली कि कंपनी का प्रोडेक्ट सर्फ  की नकली पैकिंग में बिक्री हो रही है।

उसने पता किया तब संत रविदास कॉलोनी भदवासिया क्षेत्र में स्थित एक मकान में मूलत: भोजासर के कालीराणा नगर निवासी कैलाश पुत्र गणपराम विश्नोई अपने यहां पर उक्त सर्फ बनाकर पैकिंग करता है। इस सूचना पर महामंदिर पुलिस ने उक्त स्थान पर रेड दी और वहां से सर्फ पेकिंग मशीन, पाउच रॉल एवं खाली कट्टे आदि सामग्री जब्त किए। आरोपी के खिलाफ कॉपी राइट में केस बनाया गया है। अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है।

>>> घंटाघर से तीन व नवल बस्ती से 7 जुआरी गिरफ्तार,जुए में लगे 31305 हजार रुपए बरामद

Related posts: