Doordrishti News Logo

12 ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशन के बदलाव की अवधि में विस्तार

  • अहमदाबाद स्टेशन पर विकास कार्यों के कारण रेल संचालन प्रभावित
  • सूर्यनगरी सुपरफास्ट,रणकपुर, हडपसर व चैन्नई सुपरफास्ट ट्रेनें रहेंगी प्रभावित

जोधपुर(डीडीन्यूज),12 ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशन के बदलाव की अवधि में विस्तार। पश्चिम रेलवे के अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर होने के कारण जोधपुर मंडल से चलने और गुजरने वाली जिन 12 ट्रेनों के टर्मिनल स्टेशन में 70 दिनों तक अस्थाई परिवर्तन किया गया था उसकी अवधि में वृद्धि की जा रही है।

जिसके अनुसार यह ट्रेनें अब 19 सितंबर तक अहमदाबाद की जगह साबरमती स्टेशन पर ठहराव करेगी। रेल प्रशासन ने यात्रियों से इसी व्यवस्था के अनुरूप अपनी यात्रा प्लान करने की सलाह दी है।

जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि अहमदाबाद रेलवे स्टेशन पर रेल भूमि विकास प्राधिकरण(आरएलडीए) द्वारा प्लेटफॉर्म संख्या 8-9 पर रेलवे ओवर ब्रिज एवं एयर कोनकोर्स के निर्माण के संबंध में तकनीकी कार्य कराए जाने के कारण 5 जुलाई से 12 सितंबर जोधपुर की सूर्यनगरी सुपरफास्ट,रणकपुर एक्सप्रेस, हडपसर सुपरफास्ट और चैन्नई सुपरफास्ट सहित कुल 12 ट्रेनों का 70 दिनों तक अहमदाबाद की जगह साबरमती जंक्शन स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित किया गया था,इसे बढ़ाकर 19 सितंबर किया गया है।

ये ट्रेन अहमदाबाद की जगह साबरमती स्टेशन पर कर रहीं ठहराव
ट्रेन नंबर 20495,जोधपुर-हड़पसर एक्सप्रेस का 19 सितंबर तक साबरमती स्टेशन पर सुबह 5.20 बजे आगमन व 5.30 बजे प्रस्थान होगा। ट्रेन नंबर 20496,हडपसर- जोधपुर एक्सप्रेस का 19 सितंबर तक साबरमती स्टेशन पर सुबह 7.20 बजे आगमन व 7.30 बजे प्रस्थान होगा। ट्रेन नंबर 12479, जोधपुर-बांद्रा टर्मिनस सूर्यनगरी एक्सप्रेस का 19 सितंबर तक साबरमती स्टेशन पर सुबह 3 बजे आगमन, 3.10 बजे प्रस्थान होगा।

इसी तरह,ट्रेन नंबर 22738, हिसार-सिकंदराबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस का साबरमती स्टेशन पर 19 सितंबर तक सुबह 7.10 बजे आगमन,7.20 बजे प्रस्थान होगा। ट्रेन नंबर 22664,जोधपुर-चैन्नई एग्मोर एक्सप्रेस जो 16 सितंबर को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह साबरमती स्टेशन पर सुबह 7.10 बजे आगमन,7.20 बजे प्रस्थान करेगी। ट्रेन नंबर 22916,हिसार- बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का 23 सितंबर तक साबरमती स्टेशन पर सुबह 7.10 बजे आगमन,7.20 बजे प्रस्थान होगा। ट्रेन नंबर 12998, बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का 18 सितंबर तक साबरमती स्टेशन पर सुबह 7.10 बजे आगमन व 7.20 बजे प्रस्थान होगा।

करवड़ में जमीन पर कब्जा करने का प्रयास,केस दर्ज

ट्रेन नंबर 22724,श्रीगंगानगर-हुजूर साहेब नांदेड़ एक्सप्रेस 20 सितंबर तक साबरमती स्टेशन पर सुबह 7.10 बजे आगमन,7.20 बजे प्रस्थान होगा। ट्रेन नंबर 14707, हनुमानगढ़-दादर एक्सप्रेस का 19 सितंबर तक साबरमती स्टेशन पर रात 9.50 बजे आगमन व 10 बजे प्रस्थान होगा। ट्रेन नंबर 22966, भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस का 20 सितंबर तक साबरमती स्टेशन पर रात 2.10 बजे आगमन, 2.20 बजे प्रस्थान होगा। ट्रेन नंबर 22992,भगत की कोठी- वलसाड एक्सप्रेस का जो 27 सितंबर तक साबरमती स्टेशन पर रात 2.10 बजे आगमन व 2.20 बजे प्रस्थान होगा।ट्रेन नंबर 20943, बांद्रा टर्मिनस-भगत की कोठी एक्सप्रेस जो 18 सितंबर तक बांद्रा टर्मिनस से प्रस्थान करेगी वह साबरमती स्टेशन पर सुबह 5.25 बजे आगमन, 5.35 बजे प्रस्थान करेगी।

यात्रियों से रेलवे की अपील
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने यात्रियों से अपनी यात्रा प्रारंभ करने से पूर्व अहमदाबाद से आगे की कनेक्टिव ट्रेन की स्थिति का रेल सेवा 139,अधिकृत एप तथा रेलवे वेबसाइट से पता करने की सलाह दी है।

Related posts:

बीकानेर का वांछित जोधपुर में एमडी व डोडापोस्त के साथ गिरफ्तार

January 15, 2026

हनुमान मंदिर में चोरी की वारदात का खुलासा,12 तोले का छत्र बरामद

January 15, 2026

हथियार सप्लायर गिरफ्तार तीन आरोपी पहले गिरफ्तार

January 15, 2026

मेडिकल सिमुलेशन प्लेटफॉर्म MEDSIM पर हुई कार्यशाला

January 15, 2026

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026