extended-the-period-of-specially-abled-scooty-scheme-till-30-september

विशेष योग्यजन स्कूटी योजना की अवधि 30 सितंबर तक बढाई

जोधपुर, राज्य बजट 2022-23 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा लागू की गई दिव्यांग स्कूटी योजना के लिए ऑनलाईन आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाकर अब 30 सितम्बर कर दी गई है। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक अनिल व्यास ने बताया कि इस योजना के अन्तर्गत कॉलेज जाने वाले दिव्यांगजन एवं रोजगार के लिए अपने कार्यस्थल पर जाने वाले दिव्यांगजनों को मुख्यमंत्री स्कूटी योजना के अन्तर्गत स्कूटी वितरित की जायेगी। इसके लिए वर्तमान में आवेदन प्रक्रिया ऑनलाईन है, जिसमें जनआधार के आधार पर आवेदन किया जाता है।

उन्होंने बताया कि आवेदन में जनाधार कार्ड में यूडीआईडी कार्ड/बोर्ड द्वारा जारी विकलांगता प्रमाण पत्र अपडेट नहीं होने की स्थिति में ऑनलाईन पोर्टल पर विकलांगता प्रमाण पत्र अपलोड करने की सुविधा उपलब्ध है। इसमें आवेदन के लिए जाति एवं धर्म के प्रमाण पत्र को अपलोड करने की आवश्यकता नहीं है, केवल सूचना कॉलम में भरने का विकल्प है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews