आईटीआई में रिक्त सीटों पर ऑनलाईन प्रवेश की तिथि बढाई

जोधपुर, आईटीआई में रिक्त रही सीटों पर संस्थान स्तर पर ऑनलाईन प्रवेश की तिथि 14 जनवरी-2021 तक बढाई गई है। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य आईआर गेवा ने बताया कि संस्थान में कारपेन्टर, ड्रेस मेकिंग, वेल्डर,वायरमैन,ड्राफ्टसमैन मैकेनिकल,इन्स्टूमेंट मेकेनिक, मशीनिष्ट,टर्नर,प्लम्बर एवं पीपीओ व्यवसायों में प्रवेश लेने के इच्छुक अभ्यर्थी राज्य सरकार के एकीकृत पोर्टल sso.rajasthan.gov.in या ई-मित्र कियोस्क के माध्यम से अॅान लाईन आवेदन 14 जनवरी को दोपहर 2 बजे तक भर सकते हैं। आवेदन पत्र का प्रिण्ट मय दस्तावेज इसी दिन सायं 5 बजे तक संस्थान में जमा करवा सकते हैं। उन्होंने बताया कि समस्त श्रेणी के योग्य आवेदकों को 15 जनवरी को प्रातः 11 बजे से प्रवेश दिए जाएंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews