विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत लगाई प्रदर्शनी
जोधपुर(डीडीन्यूज),मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग एवं राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में विश्व स्तनपान सप्ताह मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत 1 से 7 अगस्त तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर स्तनपान के महत्व,लाभ और भ्रांतियां को दूर करने के लिए जन जागृति के कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।इसी कड़ी में स्तनपान के महत्व को समझाने के लिए एक प्रदर्शनी लगाई गई है।
प्रथम चरण में डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ बीएस जोधा, अतिरिक्त प्राचार्य डॉ अनुराग सिंह, अस्पताल अधीक्षक डॉ मोहन मकवाना एवं विभागाध्यक्ष डॉ राकेश जोरा ने प्रदर्शनी का फिता काटकर शुभारंभ किया। डॉ बीएस जोधा ने बताया कि बहुत ही सुंदर प्रदर्शनी बनाई गई है जिससे यहां आने वाली प्रसुताओं को स्तनपान का महत्व आसानी से समझाया जा सकता है। उन्होंने प्रदर्शनी बनाने वाले नर्सिंग अधिकारियों की भी तारीफ की। अधीक्षक डॉक्टर मोहन मकवाना, शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ राकेश जोरा,डॉ दलपत सिंह राजपुरोहित एवं नर्सिंग अधीक्षक रुकमणी रावल सहित बड़ी संख्या में चिकित्सक, नर्सिंग अधिकारी व मरीज व उनके परिजनो ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया।
जोधपुर: 46 लाख की ठगी का आरोपी गुजरात से पकड़ लाई पुलिस
दूसरे चरण में उम्मेद अस्पताल के ऑडिटोरियम में वरिष्ठ चिकित्सकों द्वारा स्तनपान पर व्याख्यान दिए गए। डॉ एसके विश्नोई ने कंगारू मदर केयर की महत्ता को बताया,डॉ विष्णु गोयल ने स्तनपान के दीर्घकालिक फायदों के बारे में जानकारी दी,डॉ हरीश मौर्य ने स्तनपान परामर्श को समझाया,डॉ संदीप चौधरी ने विषम परिस्थितियों में स्तनपान को सुचारू बनाये रखने के बारे में बताया।डॉ रघुनाथ बारुपाल ने सञ्चालन किया।
राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष विजेंद्र सिंह मेड़तिया ने बताया कि अस्पताल में कार्यरत नर्सिंग अधिकारियों द्वारा अपनी ड्यूटी के अतिरिक्त मेहनत कर प्रदर्शनी लगाकर सरल व आसान भाषा में स्तनपान के महत्व को समझाया है। सप्ताह भर के संपूर्ण कार्यक्रम संयोजक डॉक्टर रघुनाथ बारूपाल,नर्सिंग अधिकारी गजेंद्र शेखावत एवं सयैद्द इमरान के निर्देशन में आयोजित किया जा रहे हैं।