सब वीडियो बनाने में लगे रहे..काश अस्पताल पहुंचाते तो बच जाता
इसरो रोड पर ट्रोले ने बाइक सवार की ली जान
जोधपुर,सब वीडियो बनाने में लगे रहे..काश अस्पताल पहुंचाते तो बच जाता। शहर में मंगलवार की सुबह इसरो रोड पर गलत दिशा से आ रहे एक ट्रोला चालक ने बाइक सवार को अपनी चपेट में ले लिया। शरीर का निचला हिस्सा बुरी तरह कुचला गया। इसमें सबसे बड़ी बात यह है कि आस पास एकत्र हुए लोग वीडियो बनाने में जुटे रहे। मगर कोई उसे अस्पताल लेकर नहीं गए,सडक़ पर तडफ़ते हुए उसने आखिरकार दम तोड़ दिया। मामले में कुड़ी भगतासनी पुलिस जांच में जुटी है। ट्रोले का चालक मौके से भाग गया।
यह भी पढ़ें – ट्रेनों में टिकट चेकिंग हुआ हाईटेक, ऑनलाइन पेमेंट भी शुरू
कुड़ी भगतासनी पुलिस ने बताया कि कुड़ी सेक्टर 1 में रहने वाला आनंद सिंह आज सुबह साढ़े नौ बजे अपनी बाइक लेकर इसरो रोड से निकल रहा था। तब एक ट्रोले का चालक गलत दिशा से आया और उसे चपेट मेें ले लिया। ट्रोले के नीचे आने से उसके शरीर का निचला हिस्सा बुरी तरह कुचला गया। वह सडक़ पर तडफ़ता रहा। आस पास काफी लोग जमा हो गए और वीडियो बनाने में मशगुल रहे। किसी ने उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया। आखिरकार उसने सडक़ पर ही तडफ़ते अपनी जान दे दी। घटना के बाद ट्रोले का चालक फरार हो गया। शव को कार्रवाई के लिए एम्स अस्पताल भिजवाया गया है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
