मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान से जुड़ रहा हर प्रदेशवासी-पटेल

  • राजकीय दंत महाविद्यालय परिसर में किया पौंधारोपण
  • राजस्थान बनेगा हरित प्रदेश
  • भावी पीढ़ी के लिए अधिकाधिक वृक्ष लगाएं-भंसाली

जोधपुर(डीडीन्यूज),मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान से जुड़ रहा हर प्रदेशवासी-पटेल। संसदीय कार्य, विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगा राम पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राजस्थान हरित प्रदेश बनेगा और हर प्रदेशवासी मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान से जुड़ रहा है। पटेल शनिवार को राजकीय दंत महाविद्यालय जोधपुर के में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान के तहत वृक्षारोपण कार्यक्रम राजकीय दंत महाविद्यालय जोधपुर परिसर में शनिवार को संसदीय कार्य,विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल और शहर विधायक अतुल भंसाली के मुख्य आतिथ्य में आयोजित हुआ। पटेल ने कहा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में राजस्थान हरित प्रदेश बनेगा और हर प्रदेशवासी मुख्यमंत्री पौंधारोपण महाअभियान से जुड़ रहा है। उन्होंने कहा प्रदेश में गत वर्ष ‘मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान’ के तहत 7 करोड़ पौधे लगाए गए थे,इस वर्ष हर परिवार को जोड़ते हुए 10 करोड़ पौधे लगाने एवं पालने का लक्ष्य रखा है।

पटेल ने कहा कि मानव जीवन में जन्म से लेकर मुत्यु तक पेड़ों का महत्व सर्वविदित है। वृक्षों के बिना मानव जीवन की कल्पना भी नहीं की जा सकती। हमारी सनातन संस्कृति में पेड़ों को भगवान मान कर पूजा जाता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार भी सनातन संस्कृति को हरयाळो राजस्थान कार्यक्रम के माध्यम से आगे बढ़ाने का काम कर रही है।

शहर विधायक भंसाली ने कहा वृक्ष हमारे पर्यावरण को स्वच्छ रखते हैं और जलवायु संकट एवं बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वृक्षारोपण और वृक्षों का संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने कहा भावी पीढ़ी के लिए अधिकाधिक वृक्ष लगाएं।

51 हजार अभ्यर्थियों को प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल नियुक्ति पत्र किए वितरित

महाविद्यालय के नवनिर्मित भवन का किया निरीक्षण
संसदीय कार्य मंत्री ने राजकीय दंत महाविद्यालय जोधपुर के नवनिर्मित भवन का निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यकारी एजेंसी आरएसआरडीसी के अधिशाषी अभियंता मनीष माथुर को प्रोजेक्ट का लंबित कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। पटेल ने महाविद्यालय में समुचित विद्युत आपूर्ति के लिए नवीन जीएसएस की स्थापना के संबंध में डिस्कॉम के अधिकारियों को निर्देश दिए।

ये थे उपस्थित
इस दौरान मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी के कुलगुरु डॉ.एमके आसेरी,मारवाड़ मेडिकल यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार अय्यूब खान,डॉ. योगिराज जोशी,मथुरादास माथुर अस्पताल के अधीक्षक डॉ.विकास राजपुरोहित,उम्मेद अस्पताल के अधीक्षक डॉ मोहन मकवाना,डॉ. अरविन्द चौहान,डॉ.रोहित माथुर,
डॉ.दिलीप कच्छवाह,महाविद्यालय के नोडल अधिकारी डॉ.विकास देव सहित महाविद्यालय के चिकित्सक एवं शिक्षकगण उपस्थित थे।