महिला समानता दिवस पर कार्यक्रम गुरुवार को रैली के साथ शुरू होंगे

जोधपुर,महिला समानता दिवस के अवसर पर 25 अगस्त से दो दिवसीय समरोहों की श्रृंखला का आगाज होगा। कार्यक्रमों की श्रृंखला में 25 अगस्त को रैली, स्टॅाल, प्रदर्शनी एवं परिचर्चा का आयोजन किया जाएगा।

बाइक रैली से महिलायें देंगी समानता का संदेश

महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक फरसाराम विश्नोई ने बताया कि महिला समानता दिवस के अवसर पर गुरूवार को बाइक रैली का आयोजन किया जाएगा। यह रैली कलेक्ट्रेट से प्रारंभ होकर पावटा सर्किल से हाईकोर्ट रोड होते हुए उम्मेद राजकीय स्टेडियम में संपन्न होगी। उन्होंने बताया कि रैली में 50 निर्भया स्क्वाड एवं महिला कास्टेबल, 50 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं 20 गाइड स्कूटी भाग लेगी।

प्रदर्शनी में दिखेगा महिलाओं का हुनर

उन्होंने बताया कि इसी दिन राजीव गांधी सेवा केन्द्र के प्रथम तल स्थित कॅारिडोर में प्रात: 11 से सायं 5 बजे तक महिला स्वयं सहायता समूह एवं विभागीय योजनाओं की स्टॅाल लगाई जाएगी तथा राजीविका द्वारा दो महिला सहायता समूह के उत्कृष्ट उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी। इसमें विभिन्न विभागों की भागीदारी रहेगी।

महिला सशक्तिकरण पर होगी परिचर्चा

25 अगस्त को ही किसान भवन सभागार पावटा में प्रात: 12 बजे से महिला सशक्तिकरण पर परिचर्चा आयोजित की जाएगी। इस परिचर्चा में आजीविका संवर्धन, सुरक्षा, स्वच्छता, लैगिक समानता, स्वास्थ्य शिक्षा, कौशल विकास एवं डिजिटल साक्षरता पर विशेषज्ञों द्वारा चर्चा की जाएगी।

26 अगस्त को होंगे यह कार्यक्रम

26 अगस्त को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रात: 11 से 1 बजे तक व्यूविंग मोड एंड इंटरएक्टिव मोड के अंतर्गत आयोजित होगा । जिसमें पंचायती राज जनप्रतिनिधि, खेलकूद, समाज सेवा, राज्य सेवा, शिक्षा आदि विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धि अर्जित कर चुकी प्रमुख महिलाएं, 150 आंगनवाड़ी कार्यकता व राजीविका द्वारा संचालित महिला स्वंय सहायता समूह की 50 महिलाएं राजस्थानी वेशभूषा में, जिला प्रशासन एवं जिला स्तरीय अधिकारी भाग लेगी।

राज्य स्तरीय कार्यक्रम की समाप्ति के बाद जिला स्तरीय कार्यक्रम:- डीआरटीए सभागार में ही आयोजित होगा। इस कार्यक्रम में राजीविका द्वारा दो महिला सहायता समूह के उत्कृष्ट उत्पादों एवं महिला अधिकारिता, उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा विभागीय योजनाओं की एक-एक स्टॉल प्रात: 10 बजे से लगायी जायेगी तथा पचास ग्राम साथिने राजस्थानी वेशभूषा में डीओआईटी वीसी रूम से कार्यक्रम में जुड़ेगी। राज्य स्तरीय कार्यक्रम की लाईव स्ट्रीमिंग ब्लॉक एवं ग्राम पंचायत स्तर पर की जाएगी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews