निर्वाचन प्रक्रिया एवं लोकतंत्र विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित
विद्यार्थियों ने किए लोकतांत्रिक मूल्यों पर विचार प्रकट
जोधपुर,निर्वाचन प्रक्रिया एवं लोकतंत्र विषय पर निबंध प्रतियोगिता आयोजित। जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला कलक्टर) हिमांशु गुप्ता के निर्देश पर स्वीप कार्यक्रम के तहत शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खवासपुरा एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रिया सेठों की में निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। निबंध प्रतियोगिता का विषय ‘निर्वाचन प्रक्रिया एवं लोकतंत्र’ था। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इलेक्शन लिट्रेसी क्लब खवासपुरा के प्रभारी एमएल टाक ने बताया कि निबंध प्रतियोगिता में नवरत्न मेहरा,गुड्डी सिंगाडीया एवं सुशीला सतनामी ने क्रमसः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।
यह भी पढ़ें – एक किलो अफीम दूध के साथ युवक गिरफ्तार
शत प्रतिशत मतदान की ली शपथ
मतदान हमारा अधिकार,हम अवश्य करेंगे मतदान के ध्येय के साथ महात्मा गांधी उच्च माध्यमिक विद्यालय चैनपुरा एवं संत रविदास राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय भदवासिया में मतदाताओं में जागरूकता के प्रसार के लिए मतदान शपथ ली।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews