दिल्ली पब्लिक प्राइमरी स्कूल में निबंध प्रतियोगिता आयोजित

दिल्ली पब्लिक प्राइमरी स्कूल में निबंध प्रतियोगिता आयोजित

जोधपुर, शहर के प्रताप नगर स्थित दिल्ली पब्लिक प्राइमरी स्कूल में विज्ञान दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम से षष्टी तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता के अंतर्गत विद्यार्थियों ने खेल का महत्व,प्रकृति का संरक्षण,पौराणिक मूर्तियां, शिक्षा इत्यादि विषयों पर निबंध लिखे। इस प्रतियोगिता में बच्चों ने पूर्ण उत्साह के साथ भाग लिया।

दिल्ली पब्लिक प्राइमरी स्कूल में निबंध प्रतियोगिता आयोजित

प्रतियोगिता के संचालन में मनीषा पँवार, सीमा मेहता अनिता छंगाणीए पूजा शर्मा और महिमा मेहरा ने सहयोग किया। प्राचार्या विजयलक्ष्मी राठौर ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों की कल्पना शक्ति, लेखन क्षमता व सामान्य ज्ञान को बढ़ावा देना है। विद्यालय निर्देशक डॉक्टर ज्योत्सना सिंह शेखावत ने बताया कि विद्यार्थियों के शारीरिक और मानसिक विकास हेतु विद्यालय प्रशासन द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता रहा है,उसी कड़ी में यह निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts