जोधपुर, शहर में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए तथा राज्य सरकार द्वारा महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की नई गाइड लाइन की पालना के लिए पुलिस ने सोमवार को शास्त्री नगर पुलिस थाना के सामने रूट मार्च किया। यह रूट मार्च क्षेत्र के आसपास के इलाकों में किया गया। जिसमें रेड अलर्ट जन अनुशासन पखवाड़े की गाइड लाइन की पालना का संदेश दिया गया। रूट मार्च में पुलिस मित्र भी शामिल हुए।
इस अवसर पर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन ने कहा कि आज से राजस्थान सरकार द्वारा रेडअलर्ट जन अनुशासन पखवाड़ा चलाया जा रहा है। इसमें अवेयरनेस के तहत आज सुबह से शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में पुलिस अधिकारीयों द्वारा जाप्ते के साथ रूट मार्च किया जा रहा है। इस रूटमार्च के द्वारा लोगो को कोरोना के प्रति जागरूक कर गाइड लाइन की शत प्रतिशत पालना करने के लिए समझाया जा रहा है।
उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि बहुत आवश्यक कार्य हो तभी घर से बाहर जाएं। लोग अपने घरों में रहें, अनावश्यक बाहर नही निकलें। बिना वजह घूमने पर कार्यवाही की जाएगी।उन्होंने कहा कि इस नई गाइडलाइन में अनुमत कार्य बहुत सीमित हैं, 11 बजे बाद सिर्फ दूध,फल-सब्जी,कुछ बैंक,पेट्रोल पंप,आवश्यक कार्य से जुड़े कार्यालय को ही अनुमति है। निजी वाहनों के आवागमन पर पावंदी है, कोई जरूरी कार्य से बाहर जाए या हॉस्पिटल जाए तो आवश्यक कागजाद व कार्ड साथ लेकर ही जाए।
ये भी पढ़े :- कमिश्ररेट के जिला पूर्व में 25 और पश्चिम में 24 युवक क्वारेंटाइन
डीसीपी पश्चिम आलोक श्रीवास्तव ने बताया कि यह पुलिस का संयुक्त रूटमार्च है। दिन में 12 बजे के बाद जो भी सड़क पर अकारण घूमता हुआ मिलेगा उसे महामारी रेड अलर्ट जन अनुशासन की गाइड लाइन के अंतर्गत संस्थागत क्वारनटाईन में भेज जाएगा। जहां उनकी कोविड की जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर ही छोड़ जाएगा।उन्होंने आमजन से बिना कोई ठोस कारण के 12 से 5 के बीच घर से बाहर नही निकलने अपील की है। उन्होंने कहा कि कोविड के इस चेन को तोड़ने में प्रशासन की मदद करें।