उद्यमियों ने पुलिस कमिश्नर व डीसीपी से की निष्पक्ष जांच की मांग
- सुहानी जैन की डिलीवरी बाद मौत का मामला
- उद्यमियों ने पुलिस कमिश्नर व डीसीपी से की निष्पक्ष जांच की मांग
- पुलिस कमिश्नर और डीसीपी का चिकित्सकों की कमेटी गठित कर निष्पक्ष जांच करवाने का आश्वासन
जोधपुर,जेआईए,एमआईए, बोरानाडा इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन, लघु उद्योग भारती एवं जोधपुर के अन्य औद्योगिक संगठनों के उद्यमियों और जोधपुर के प्रबुद्ध जनों ने जोधपुर पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई और डीसीपी वन्दिता राणा से मुलाकात कर जेआईए अध्यक्ष नरेन्द्र कुमार जैन की पुत्रवधु सुहानी जैन की डिलीवरी के बाद हुई मौत का कारण डॉक्टरों द्वारा इलाज में लापरवाही बरतने को बताया और इस मामले में संज्ञान लेते हुए निजी अस्पताल बालाजी फोर्टिस अस्पताल की डॉ मिली इनाणिया व उसके पति डॉ रवि इनाणिया के खिलाफ त्वरित कार्यवाही करने की मांग की।
इस दौरान औद्योगिक संगठनों के उद्यमियों और जोधपुर के प्रबुद्ध जनों में रीको के स्वतंत्र निदेशक सुनील परिहार, जेआईए पूर्व अध्यक्ष अशोक कुमार संचेती, निवर्तमान अध्यक्ष अशोक बाहेती, उपाध्यक्ष अमित मेहता, सहसचिव अनुराग लोहिया, कोषाध्यक्ष सोनू भार्गव, एमआईए अध्यक्ष भँवर लाल चोपड़ा, सचिव नीलेश संचेती, कैलाश कंसारा, एसके शर्मा सहित लगभग दो सौ से भी अधिक उद्योगपति व प्रबुद्ध नागरिक वहाँ उपस्थित थे। जोधपुर पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगोई और डीसी पी वन्दिता राणा ने उद्यमियों को आश्वस्त किया कि वे शीघ्र ही चिकित्सकों की कमेटी गठित कर निष्पक्ष जांच करवाने और दोषियों के विरूध शीघ्र कार्यवाही करेंगे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews