Empowerment of women is necessary to realize the dream of a developed nation- Patel

विकसित राष्ट्र के स्वप्न को साकार करने के लिए मातृशक्ति का सशक्तिकरण जरूरी-पटेल

संसदीय कार्य मंत्री ने राजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से किया संवाद

जोधपुर,विकसित राष्ट्र के स्वप्न को साकार करने के लिए मातृशक्ति का सशक्तिकरण जरूरी-पटेल। संसदीय कार्य,विधि एवं विधिक कार्य मंत्री जोगाराम पटेल ने मंगलवार को लूणी,धवा एवं केरू ब्लॉक की राजीविका स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से संवाद कार्यक्रम में शिरकत की।

यह भी पढ़ें – युवक ने फंदा लगाकर दी जान

पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देशभर में 3 करोड़़ लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिया है। महिला सशक्तिकरण के लिए चलाई जा रही लखपति दीदी योजना के माध्यम से आने वाले समय में प्रदेश की महिलाएं सामाजिक,आर्थिक एवं राजनीतिक दृष्टि से मजबूत होंगी।

इस पहल से महिलाओं के कौशल विकास के साथ ही उन्हें आजीविका के नवीन साधन उपलब्ध हो सकेंगे। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में देश की माताओं व बहिनों का बहुत बड़ा योगदान रहेगा।

उन्होंने कहा प्रदेश सरकार का अधिकाधिक महिलाओं को राजीविका एसएचजी से जोड़ने का कार्य कर रही है। उन्हें सरल ऋण सुविधाएं एवं मार्केट लिंकेज की सुविधा प्रदान करने की कार्ययोजना बनाई जा रही।

पटेल ने कहा स्थानीय स्तर पर समूह की महिलाओं के लिए भवन की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा समूहों द्वारा विनिर्मित उत्पादों के विक्रय की बाधाओं को दूर करने के लिए हाट बाजार एवं स्थानीय स्तर पर विक्रय मेले लगाने की व्यवस्था की जाएगी।

मेरी कहानी मेरी जुबानी
केरू निवासी गीता देवी ने कहा वह 25 महिलाओं के साथ स्वयं सहायता समूह के माध्यम से बाजरे के बिस्किट का निर्माण करती हैं और विनिर्मित उत्पादों का महानगरों जैसे दिल्ली नोएडा में जाकर विक्रय करती हूं जिससे मेरे समूह को बड़ा आर्थिक लाभ मिल रहा है। सालावास निवासी सुमन कंवर ने बताया वह राजीविका के माध्यम से कैंटीन का संचालित कर आजीविका उपार्जन कर रही हूं।

बैंक सखी एवं डिजी पर सखी ने साझा किए अनुभव
दांतीवाड़ा निवासी सरोज चौधरी ने कहा वह बैंक संवाददाता सखी के रूप में कार्यरत है। वह गांव में बैंक जमा,लेन-देन एवं बीमा संबंधी कार्य संपादित करके आय का सृजन कर रही हूं। केरू निवासी चिरमी ने कहा वह एक डिजी पर सखी के रूप में कार्य कर रही है, जिसके माध्यम से ऑनलाइन लेन-देन का कार्य कर रही है।

यह भी पढ़ें – कॉक्स कुटिर के पास में किन्नर भिड़े,चाकू मारा

ये थे उपस्थित
कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी लूणी पुख राज कंसोटिया,विकास अधिकारी धवा सुखराम विश्नोई, विकास अधिकारी कंवर लाल,जिला परियोजना प्रबंधक सविता चौधरी, तहसीलदार झंवर जगदीश कुमार, रावतराम विंजारिया,खिंवराज जांगिड़, जगदीश सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं राजीविका स्वयं सहायता समूह की सदस्य उपस्थित रही थीं।

Related posts: