सुरक्षित रेल संचालन के लिए कर्मचारी सजग रहकर कार्य करें-माहेश्वरी

  • उत्तर पश्चिम रेलवे के कार्यवाहक महाप्रबंधक की संरक्षा व कार्य समीक्षा बैठक
  • डीआरएम व सभी विभागाध्यक्ष वर्चुअल माध्यम से जुड़े

जोधपुर,सुरक्षित रेल संचालन के लिए कर्मचारी सजग रहकर कार्य करें-माहेश्वरी।उत्तर पश्चिम रेलवे के कार्यवाहक महाप्रबंधक अशोक माहेश्वरी ने गर्मी के मौसम में सुरक्षित और समयबद्ध रेल संचालन पर बल दिया है। इसके लिए उन्होंने सभी रेल कर्मियों से सतर्क व सजग रहकर अपना कार्य निष्पादित करने के निर्देश दिए हैं।

यह भी पढ़ें – ऑटो चालक की बेटी सुमन ने रचा इतिहास

अशोक माहेश्वरी मंगलवार को जयपुर स्थित प्रधान कार्यालय में उत्तर पश्चिम रेलवे की संरक्षा एवं कार्य समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि रेलवे के लिए संरक्षा सर्वोपरि है और गर्मी के दौरान रेल कर्मचारियों को संरक्षा व सुरक्षा पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशिकिरण के अनुसार बैठक में महाप्रबंधक ने इस मौसम में बरतने वाली सावधानियों जैसे पेट्रोलिंग,खतरे के समय ट्रेनों के सुरक्षित संचालन संबंधित नियम इत्यादि पर रेलकर्मियों के गहन प्रशिक्षण पर बल देते हुए यात्री शिकायतों पर त्वरित कार्यवाही अमल में लाने के निर्देश दिए।

उन्होंने गाड़ियों की समय पालना बढ़ाने,उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी चारों मंडलों पर चल रही विकास परियोजनाओं को समय सीमा पर पूरा करने की आवश्यकता पर बल दिया। महाप्रबंधक की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में जयपुर,जोधपुर, अजमेर व बीकानेर रेल मंडलों के डीआरएम और सभी विभागाध्यक्ष वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए –