electrification-work-completed-on-ratangarh-sujangarh-rail-route

रतनगढ़-सुजानगढ़ रेल मार्ग पर विद्युतीकरण कार्य पूरा

  • 46 किलोमीटर लंबा है रेल मार्ग
  • इलेक्ट्रिक लोको से 110 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से सफल रन ट्रायल
  • पीसीईई ने किया मार्ग के मध्यवर्ती रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण

जोधपुर,उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर चल रहे विद्युतीकरण कार्य के अंतर्गत मंगलवार को रतनगढ़- सुजानगढ़ रेल खंड पर 110 किलो मीटर प्रतिघंटा की स्पीड से सफल इलेक्ट्रिक लोको ट्रायल लिया गया।

डीआरएम गीतिका पांडेय ने बताया कि मंडल पर चल रहे विद्युतीकरण कार्य के तहत रतनगढ़-सुजानगढ़ रेलवे स्टेशनों के बीच 46 किलोमीटर रेल मार्ग का विद्युतीकरण कार्य पूरा करवा लिया गया है जिस पर प्रधान मुख्य विद्युत इंजीनियर राजेश मोहन ने मंगलवार को 110 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से इलेक्ट्रिक लोको से सफल रन ट्रायल लिया और इसे फिट माना।

electrification-work-completed-on-ratangarh-sujangarh-rail-route

ये भी पढ़ें- होली पर्व पर काचीगुडा-बीकानेर- काचीगुडा स्पेशल (1ट्रिप) रेलसेवा का संचालन

इससे पहले प्रधान मुख्य बिजली इंजीनियर राजेश मोहन ने सुजानगढ़ , तालछापर व पड़िहारा रेलवे स्टेशनों का निरीक्षण किया और सुरक्षा मानकों की बारीकी से जांच की। इसके साथ ही उन्होंने स्विचिंग विद्युत उपकेंद्रों व समपार फाटकों का भी अवलोकन किया। इस दौरान राजेश मोहन के साथ कार्यकारी एजेंसी इरकॉन के मुख्य महाप्रबंधक वीके नागर,अपर मंडल रेल प्रबंधक मनोज जैन,मुख्य विद्युत इंजीनियर (वितरण) जगदीश चौधरी,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजीत मीणा व वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (कर्षण) प्रवीण चौधरी इत्यादि भी मौजूद थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews