जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन खण्ड पर 104 रूट किलोमीटर पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा-पांडेय
जोधपुर, मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति,जोधपुर मण्डल की प्रथम बैठक, नामांकित सदस्यों की उपस्थिति में हुई, जिसकी अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय ने की। मण्डल रेल प्रबंधक गीतिका पाण्डेय ने बताया कि 2023 तक जोधपुर मण्डल का सम्पूर्ण ट्रेक का विद्युतीकरण का लक्ष्य निर्धारित किया है, जिसके चलते जोधपुर -मारवाड़ जंक्शन खण्ड पर 104 रुट किलोमीटर पर विद्युतीकरण का कार्य पूरा कर लिया गया है।
पाण्डेय ने बताया कि स्टेशन रिडेवलपमेंट स्कीम के तहत जोधपुर मण्डल के जोधपुर,जैसलमेर व पाली मारवाड़ पर आधुनिक विश्वस्तरीय यात्री सुविधाओं के विकास कार्य करवाए जायेंगे। जोधपुर मण्डल द्वारा विपरीत परिस्थितियों में भी विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने पर 67वें रेल सप्ताह पुरस्कार समारोह में आठ शील्ड प्रदान की गई थी।
जोधपुर मण्डल पर फुलेरा से राइकाबाग पैलेस जंक्शन के बीच रेल दोहरीकरण कार्य के तहत कुचामन सिटी से पीपाड़ रोड़ तक 160 किलोमीटर खण्ड में दोहरीकरण का कार्य पूरा कर दिया गया है, हमारा मुख्य उद्देश्य यात्रियों की सुरक्षा, संरक्षा, समय पालन के साथ उचित सुविधाएं देना है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews