जोधपुर, क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो द्वारा शुक्रवार को राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान में एक भारत श्रेष्ठ भारत व कोरोना जागरूकता के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए एक भारत श्रेष्ठ भारत व नेताजी सुभाष चंद बोस पर प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमे राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान के छात्रों ने हिस्सा लिया। उन्होंने एक भारत श्रेष्ठ भारत महत्वता ओर नेता जी सुभाष चन्द्र बोस के ऊपर विचार साझा किए।

ek-bharat-shreshtha-bharat-awareness-program-organized-on-india

इस अवसर पर आजाद श्याम सुंदर मीणा प्रशिक्षण अधिकारी राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के उद्देश्य के बारे में जानकारी दी।

क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी आशीष वर्मा ने एक भारत श्रेष्ठ भारत, कोरोना वैक्सीनेशन, स्वच्छ भारत व सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने में योगदान देने पर बल दिया।

इस अवसर पर राष्ट्रीय कौशल प्रशिक्षण संस्थान व क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो के अधिकारी व कर्मचारीगण मौजूद थे। प्रतियोगिता में विजेता विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। इस अवसर पर कोरोना जागरूकता पर विशेष प्रदर्शनी भी लगाई गई।