हर्षोल्लाश से मनाया ईदुल फितर
- खुदा की बारगाह में झुके शीश
- देश में अमन-चैन की मांगी दुआ
जोधपुर,माहे रमजान में इबादत और रोजे रखने के बाद रोजेदारों के इनाम का दिन ईदुल फितर शनिवार को अकीदत व एहतराम से मनाया गया। ईद की मुख्य नमाज जालोरी गेट ईदगाह परिसर में अदा की गई। नमाज के दौरान खुत्बे में पेश इमाम ने देश में अमन-चैन,खुशहाली,सौहार्द व भाईचारे की दुआ की। नमाज से पहले रोजेदारों ने जकात फितरा तक्सीम किया। नमाज के बाद नमाजियों ने एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी। ईद की नमाज अन्य मस्जिदों में भी अदा की गई।
बरकतों का पाक महीना रमजान खत्म होने पर शनिवार को ईदुल-फितर का पर्व मनाया गया।
ये भी पढ़ें- सूने मकान में सेंधमारी के दो आरोपी गिरफ्तार,सोने-चांदी के आभूषण बरामद
ईदगाह के वसी मैदान में ईदुल फितर की नमाज अदा करवाई गई। इस मुबारक मौके पर नमाज अदायगी के बाद शहर खतीब का जोधपुर शहर के जनप्रतिनिधियों,नगर निगम व मुस्लिम समुदाय के हजारों लोगों की मौजूदगी में अभिनन्दन व स्वागत किया। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से मुस्लिम समुदाय के लिए शांति, आपसी सौहार्द, मुहब्बत का पैगाम को पढक़र सुनाया गया। मुफ़्ती शेर मोहम्मद खान ने देश मे अमन चैन की दुआ करवाई एवं इकबाल खान ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व सांसद राज्यसभा राजेन्द्र गहलोत का ईद का बधाई संदेश पढक़र सुनाया और उनकी तरफ से मुबारकबाद दी। इस दौरान देश मे अमनों-चौन,देशप्रेम, सद्भावना के साथ बीमारों को सफात, परेशान हाल की परेशानियों को दूर करने,बेरोजगारों को रोजगार देने,हर इंसान की जायज तमन्नाओं को पूरा करने की दुआ की।
इस मौके पर मुख्य ईदगाह में जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता,राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल,मेला विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा,शहर विधायक मनीषा पंवार,नगर निगम उत्तर की महापौर कुंती देवड़ा,कांग्रेस के दक्षिण जिलाध्यक्ष नरेश जोशी व उत्तर जिलाध्यक्ष सलीम खान,क्षेत्रीय पार्षद परवीन इलियास मोहम्मद,अय्युब खान,अनिल टाटिया, उस्ताद हाजी हमीम बक्ष,ओमकार वर्मा सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद थे। पूर्व नरेश गज सिंह व नगर निगम उत्तर की महापौर कुन्ती देवड़ा द्वारा ईदगाह मस्जिद के पेश इमाम मौलाना मोहम्मद हुसैन अशरफी व शहर खतीब व पेश इमाम काजी मोहम्मद तैयब अंसारी का गुलपोशी करते हुए मारवाड़ की परम्परानुसार साफा पहनाकर इस्तकबाल किया गया और मुबारकबाद पेश की।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews