ईद मीलादुन्नबी 19 अक्टूबर को
जोधपुर, काजी मोहम्मद तय्यब अंसारी अध्यक्ष रूयत-ए-हिलाल कमेटी और मौलाना शेर मोहम्मद खान रिज़वी मुफ्ती ए राजस्थान ने यह ऐलान किया है कि ईद मीलादुन्नबी (बारावफात) को चांद दिखाई देने की शहादत मिलने पर रूयत-ए-हिलाल कमेटी ने यह फैसला किया कि ईद मीलादुन्नबी का चांद 7 अक्टूबर गुरूवार को दिखाई दे गया। इस आधार पर ईद मीलादुन्नबी 19 अक्टूबर मंगलवार को अकीदत व एहतराम के साथ मनाई जाएगी। दोनो धर्म गुरूओं ने आम लोगों को ईद मीलादुन्नबी के चांद की मुबारकबाद देते हुए ऐलान किया कि पैगम्बर हजऱत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की सीरते पाक की पालना करते हुए इस पवित्र पर्व को मनाएं। हुजूर की नसीहतों पर अमल करें। कोविड-19 की गाइडलाइन की भी पालना का पूरा ध्यान रखा जाए।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews