उत्साह से मनाया ईद मिलादुन्नबी, भीतरी शहर में निकला जुलूस
जोधपुर,ईद मिलादुन्नबी हर साल की तरह इस साल भी अध्यात्मिक इस्लामी संस्थान दारूल उलूम इस्हाकिया के मुफ्ती ए आजम राजस्थान मुफ्ती शेर मोहम्मद रिजवी की अध्यक्षता में ईदगाह के वसीअ मैदान में भाईचारगी,हर्षोल्लास व शानो-शौकत के साथ समारोहपूर्वक मनाई गई।
दारूल उलूम इस्हाकिया व सीरत कमेटी के प्रवक्ता शौकत अली लोहिया ने कहा कि इस कार्यक्रम में मौलाना मोहम्मद काजी अजहरी फाजिल अजहर यूनिवर्सिटी मिस्र और मौलाना मोहम्मद यूनुस मिस्बाह फाजिल अरबिक यूनिवर्सिटी अशरफिया वक्ता थे और सैयद अजहर अली जीलानी इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि थे।
समारोह में बाहर के औलमा ए किराम व इस्लाम और भाईचारे पर अपना प्रवचन दिया। सैयद सदाकत अली जीलानी व मुफ्ती वली मोहम्मद बासनी मुख्य अतिथि थे। प्रोग्राम के आखिर में मुफ्ती ए आजम राजस्थान मुफ्ती शेर मोहम्मद खान रजवी मुल्क ने अमनो शान्ति,भाईचारगी और सोहार्द के लिए दुआ फरमाई।
रविवार को ईद मिलादुन्नबी पर मुफ्ती ए आजम राजस्थान मुफ्ती शेर मोहम्मद रजवी की सदारत में सीरत कमेटी की ओर से पुलिस कमिश्नर रविदत्त गौड़, पुलिस उपायुक्त वेस्ट गौरव यादव इस्ट डॉ.अमृता दुहन, यातायात विनीत बंसल,अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त इस्ट नाजिम अली खान, हरफूल व यातायात चैन सिंह महेचा का मारवाड़ की पराम्परानुसार साफा पहनाकर इस्तकबाल किया गया व पुलिस प्रशासन की जोधपुर शहर में माकूल व्यवस्था के लिये दिल की गहराइयों से शुक्रिया अदा किया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews