झुग्गी झोपड़ियों के बच्चों को बांटी शैक्षिक सामग्री

  • शिक्षा और स्वच्छता बदलाव की पहली सीढ़ी
  • साहस चैरिटेबल फाउंडेशन एवं हीलिंग सोसाइटी की संयुक्त पहल

जोधपुर(डीडीन्यूज),झुग्गी झोपड़ियों के बच्चों को बांटी शैक्षिक सामग्री। साहस चैरिटेबल फाउंडेशन एवं हीलिंग सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वाले वंचित बच्चों को शैक्षिक सामग्री,बिस्किट एवं शीतल पेयों का वितरण किया गया।

इस सेवा कार्य का उद्देश्य बच्चों को न केवल शिक्षा की ओर प्रेरित करना था,बल्कि उन्हें स्वच्छता एवं स्वस्थ जीवनशैली के महत्व से भी परिचित कराना था। बच्चों को स्वच्छ रहने, नियमित हाथ धोने और व्यक्तिगत सफाई संबंधी व्यवहारों के बारे में सरल भाषा में समझाया गया।

पूर्व केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी कैलाश मानसरोवर यात्रा के दौरान घोड़े से गिरकर घायल

कार्यक्रम का आयोजन डॉ. मीनाक्षी कच्छावा व अमित पटेल के नेतृत्व में किया गया। उन्होंने बताया कि ज्ञान और स्वच्छता दोनों ही एक उज्जवल और सशक्त भारत की आधारशिला हैं। यह प्रयास बच्चों के जीवन को संवारने की एक छोटी सी किंतु महत्वपूर्ण कोशिश है।

इस अवसर पर समाजसेवकों एवं स्वयंसेवकों ने भी भागीदारी निभाई, जिनमें प्रमुख रूप से लोकेश धाणदिया,जितेंद्र गौड़,अमित पटेल, मीरल सोनी,विजय गुर्जर,रेणु,अंशु, प्रेरणा,यश आदि उपस्थित होकर और सहयोग प्रदान किया।