स्कूल में बालिकाओं के लिए शिक्षा सहायता राशि सौंपी
जोधपुर, करूणालय सोशल वेलफेयर फाउंडेशन जोधपुर द्वारा “एज्युकेट गर्लस” प्रोजेक्ट के तहत मंगलवार को 10 बालिकाओं को शिक्षा सहायता स्वरूप चेक सौंपा। उन्होंने राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल कुड़ी भगतासनी के प्रधानाचार्य आरके मेघवाल को करूणालय फाउंडेशन की निदेशक पूनम सिंह ने चेक प्रदान किया। पूनम सिंह ने बताया कि यह शिक्षा सहायता उन गरीब छात्राओं के लिए है, जिनके माता-पिता में से कोई एक नहीं है या फिर दोनों ही नहीं हैं।
इस अवसर पर 25 पर्यावरण फ्रेंडली सेनेटरी पैड भी प्रदान किये गये। वरिष्ठ नर्स सुशीला प्रजापत ने बताया कि इन सेनेटरी पैड को पुनः70 बार उपयोग किया जा सकता है। उन्हें पर्सनल हेल्थ हाइजिन के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।
उप-प्रधानाचार्य मन्जू सोनी ने बताया कि फाउंडेशन का यह प्रयास अतुलनीय व सराहनीय है। इससे छात्राएं अपनी पढ़ाई को निरंतर रख पायेंगी। शिक्षिका कोमल खत्री ने सभी मेहमानों का स्वागत एवं आभार वयक्त किया। कार्यक्रम में करीब 55 से अधिक किशोरी बालिकाओं,शिक्षकों, शिक्षिकाओं तथा फाउंडेशन के सदस्य उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews