सूने घर से डीवीआर और प्लॉट से सामान चोरी

जोधपुर,सूने घर से डीवीआर और प्लॉट से सामान चोरी।शहर के बनाड़ स्थित खोखरियां गांव में एक सूने मकान से अज्ञात चोर सीसीटीवी कैमरों की डीवीआर चोरी कर ले गए। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड में एक प्लॉट से चोरों ने सामान चोरी कर लिया। संबंधित थाना पुलिस ने मामले दर्ज किए है।

यह भी पढ़ें – आरबीआई की नोट छंटाई में मिले 11 हजार के जाली नोट

बनाड़ पुलिस ने बताया कि खोरिया निवासी नितेश पुत्र रमेश जावा ने पुलिस को बताया कि 13 जुलाई की रात्रि के समय नकबजनों ने उसके मकान के ताले तोडक़र वहां पर लगे कैमरे की डीवीआर और कीमती सामान चुराकर ले गए। चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड थाने में दी रिपोर्ट में सिवांची गेट नगर निगम ऑफिस के आगे बकरा मंडी क्षेत्र में रहने वाले गोपाल परिहार पुत्र तुलसीराम घांची ने पुलिस को बताया कि मेडतिया गार्डन के पास स्थिथ उसके प्लॉट में नकबजनों ने सैंधमारी करके वहां पर रखा सामाान चोरी कर गए। प्लॉट पर कमठे के सामान के साथ पुराना बिखरा सामान भी पड़ा था।