डंपर ने ली युवक की जान लोगों ने रास्ता रोक जताया विरोध
पुलिस की समझाइश पर हुए शांत
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),डंपर ने ली युवक की जान लोगों ने रास्ता रोक जताया विरोध। शहर के निकट बड़ली भैरूजी मंदिर के पास गुरुवार अपरान्ह में एक डंपर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। हादसे के बाद ग्रामीणों ने रास्ता रोककर प्रदर्शन किया।
पुलिस ने बताया कि एनएच पर निर्माण कार्य के चलते एकतरफा चल रहे मार्ग पर गलत दिशा में तेज रफ्तार से आए डंपर ने बाइक सवार युवक को चपेट में ले लिया। हादसे में स्थानीय निवासी प्रीतम सिंह राजपुरोहित की मौके पर ही मौत हो गई।
दुर्घटना के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के क्षेत्रवासी गुस्से में सडक़ों पर उतर आए। लोगों ने हाइवे पर बढ़ते हादसों को रोकने के लिए स्पीड ब्रेकर लगाने,फरार डंपर चालक की गिरफ्तारी सहित अन्य मांगों को लेकर करीब तीन घंटे तक सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन किया।
ओवरटेक करने के प्रयास में ट्रक से भिड़ी कार पूर्व सरपंच की मौत,पुत्री घायल
मौके पर पहुंचे एसीपी प्रतापनगर रविंद्र बोथरा तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने लोगों से समझाइश की और स्पीड ब्रेकर सहित अन्य सुरक्षा उपायों पर शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
