जोधपुर, शहर के बोरोनाडा पुलिस ने गैरिज के बाहर से हुए डंपर चोरी के आरोपी को गिरफ्तार किया है। बोरानाडा थाना अधिकारी किशन लाल ने बताया कि 28 नवम्बर को पुलिस थाना बोरानाडा में सुमेर चौधरी द्वारा अपना दस चक्का डम्पर गढ गणेश गैरेज के बाहर से चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जिस पर प्रकरण संख्या 271 धारा 379 भादस मे पंजीबद्व किया गया। अनुसंधान के दौरान पुलिस आयुक्त जोस मोहन, पुलिस उपायुक्त जोधपुर पश्चिम आलोक श्रीवास्तव, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त पश्चिम हरफूल सिंह व एसीपी बोरानाडा मांगीलाल राठौड़ के निकट सुपरविजन में थानाधिकारी बोरानाडा किशनलाल निपु द्वारा मनोहरसिंह हैड कानि, कानि छितरमल, कानि हुकमाराम व कानि मुन्नाराम की टीम गठित कर डम्पर चोर मुल्जिम रघुवीर उर्फ रूघाराम(21) पुत्र मानाराम गुर्जर जाट निवासी कापराउ चौहाटन जिला बाडमेर को गिरफतार किया गया। प्रकरण मे अनुसंधान जारी है।